बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखें घोषित: दो चरणों में मतदान, मतगणना 14 नवंबर को

Madhya Bharat Desk
2 Min Read

पटना। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए मतदान दो चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को कराई जाएगी और पूरी चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक संपन्न होगी।

पहले चरण की अधिसूचना 10 अक्टूबर को

पहले चरण की प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इस चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर (शुक्रवार) तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 18 अक्टूबर (शनिवार) को की जाएगी और उम्मीदवार 20 अक्टूबर (सोमवार) तक नाम वापस ले सकेंगे। इस चरण के तहत 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को

दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर 2025 (सोमवार) को जारी होगी। इसमें नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर (सोमवार) रहेगी। नामांकन पत्रों की जांच 21 अक्टूबर (मंगलवार) को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर (गुरुवार) तय है। दूसरे चरण के तहत 122 विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर (मंगलवार) को वोटिंग होगी।

14 नवंबर को मतगणना

दोनों चरणों की मतगणना 14 नवंबर (शुक्रवार) को होगी। निर्वाचन आयोग ने दावा किया है कि इस बार मतदाता सूची शुद्धीकरण, मतदान केंद्रों की बेहतर सुविधाएं और पारदर्शिता के चलते बिहार चुनाव पूरे देश के लिए आदर्श मॉडल साबित होंगे।

Share on WhatsApp

Share This Article
Leave a Comment