देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न इस बार राजधानी रायपुर में भव्य स्तर पर मनाया जाएगा। पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इस अवसर पर प्रदेशभर से आए VVIP, अधिकारी, शहर के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे।
कार्यक्रम के सुचारू संचालन और भीड़ नियंत्रण के लिए यातायात पुलिस ने विशेष एंट्री और पार्किंग व्यवस्था तय की है। साथ ही, कुछ मार्गों को डायवर्ट भी किया गया है। कार्यक्रम समाप्त होने तक पेंशन बाड़ा चौक, PWD चौक और महिला थाना चौक से पुलिस लाइन जाने वाले मार्गों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
विशेष आमंत्रित अतिथियों के लिए लाल वाहन पास जारी किए गए हैं। ऐसे वाहन PWD चौक, छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक, कुंदन पैलेस, PWD कॉलोनी होते हुए एम.टी. वर्क्स शॉप गेट से प्रवेश करेंगे और वायरलेस ऑफिस के सामने से होकर मंच के पीछे स्थित VIP पार्किंग में पार्क किए जाएंगे। वहीं, बिना पास वाले वाहनों के लिए सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यह सभी इंतज़ाम नागरिकों की सुविधा और कार्यक्रम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं।



