छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक युवक द्वारा दो युवकों की बेरहमी से पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना खरमोरा क्षेत्र के अटल आवास के पास की बताई जा रही है, जहां आरोपी युवक नशे की हालत में दो युवकों को बेल्ट से लगातार मारता रहा। चश्मदीदों के मुताबिक, आरोपी ने करीब आधे घंटे तक दोनों युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
वीडियो में स्पष्ट दिखाई देता है कि युवक ‘भगवा राज जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए बेल्ट से वार कर रहा है। पीड़ितों ने बताया कि आरोपी उनसे पैसों की मांग कर रहा था और पैसे नहीं देने पर मारपीट करने लगा। वहीं, आसपास मौजूद लोग मदद करने की बजाय वीडियो बनाते रहे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।


