रायपुर के पास उर्ला (पठारीडीह) में 100 एकड़ सरकारी जमीन पर अतिक्रमण, ग्राम पंचायत का मौन समर्थन!

admin
2 Min Read

रायपुर/उर्ला।

रायपुर के नजदीक स्थित उर्ला क्षेत्र के ग्राम पठारीडीह में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ग्रामवासियों द्वारा आपसी बंदरबांट कर करीब 100 एकड़ सरकारी भूमि पर पक्के मकान बना लिए गए हैं और कई जगह निर्माण सामग्री भी रख दी गई है। इस पूरी कार्रवाई में स्थानीय पंच, सरपंच और ग्रामवासियों का मौन समर्थन बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, यह जमीन खसरा नंबर 86, जो कि बेरला रोड और राष्ट्रीय राजमार्ग के करीब स्थित है, अतिक्रमणकारियों के लिए बेहद कीमती मानी जा रही है। यही कारण है कि रायपुर के नजदीक होने की वजह से इस जमीन की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है और इस पर कब्जा करने की होड़ मची हुई है।

  • तहसील: धरसींवा
  • RI: धनेली
  • ग्राम पंचायत: पठारीडीह

स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पंचायत स्तर पर किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस अवैध कब्जे को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। पंचायत प्रतिनिधियों की चुप्पी से पूरे मामले को मौन समर्थन मिल रहा है।

अधिकारियों से इस मामले में संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट और प्रशासनिक प्रतिक्रिया भी साझा की जाएगी।

Share on WhatsApp

Share This Article
Leave a Comment