साइबर ठगों ने कारोबारी के बैंक खाते से उड़ाए 15.62 लाख, एक्सिस बैंक की बड़ी लापरवाही उजागर

admin
2 Min Read

रायपुर। राजधानी रायपुर के पचपेड़ी नाका स्थित एक्सिस बैंक में बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने एक कारोबारी श्याम यादव के बैंक खाते का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलवाकर नेट बैंकिंग के जरिए 15.62 लाख रुपये निकाल लिए। हैरानी की बात यह है कि बैंक मैनेजर ने बिना किसी जांच-पड़ताल के फर्जी आवेदन के आधार पर कारोबारी का रजिस्ट्रेशन डिटेल बदल दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, एक्सिस बैंक के मैनेजर पीयूष खरे को एक अज्ञात व्यक्ति ने आवेदन देकर खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बदलने की मांग की। बिना किसी सत्यापन के बैंक मैनेजर ने आवेदन स्वीकार कर नंबर और ईमेल बदल दिए। इसके बाद ठगों ने कारोबारी के खाते से धीरे-धीरे बड़ी रकम निकाल ली। कारोबारी को तब पता चला जब उन्होंने पासबुक अपडेट कराई।

पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस के अनुसार, बैंक की लापरवाही और लचर सुरक्षा व्यवस्था के चलते ठगी को अंजाम दिया गया। यह भी सामने आया है कि इससे पहले भी एक्सिस बैंक में इस तरह के दर्जनों मामले हो चुके हैं, लेकिन बैंक प्रबंधन ने अब तक कोई सख्त कदम नहीं उठाया है। बैंक अधिकारियों से संपर्क करने पर उन्होंने सीधे कॉरपोरेट ऑफिस से बात करने की सलाह दी है।

सवाल यह उठता है कि क्या बैंक अपने कर्मचारियों की गलती को जानबूझकर नजरअंदाज कर रहा है? पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Share on WhatsApp

Share This Article
Leave a Comment