मुंगेली से नवागढ़ मार्ग की खस्ता हालत, पुलिस थाना निर्माण और तालाब निर्माण की उठी मांग

admin
2 Min Read

मुंगेली। मुंगेली से नवागढ़ जाने वाले मुख्य सड़क की खस्ताहालत और ग्राम टेमरी में अधूरे पड़े पुलिस थाना भवन के निर्माण को लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के अधिवक्ता सदस्य पुष्पेंद्र परिहार ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री अरुण साव से पत्र लिखकर शीघ्र निर्माण की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुंगेली से नवागढ़ मुख्य मार्ग पर ग्राम टेमरी स्थित प्राचीन एवं स्वीकृत पुलिस थाना भवन का निर्माण विगत कई वर्षों से अधर में लटका हुआ है। भूमि पूजन हुए कई दिन हो चुका है, लेकिन निर्माण कार्य आज तक प्रारंभ नहीं हो पाया। ग्रामीणों ने बताया कि आसपास 25 किलोमीटर की दूरी पर कहीं भी पुलिस थाना नहीं हैं। वर्तमान में पुलिस बल अस्थायी रूप से कार्य कर रहा है, जिससे क्षेत्रीय लोगों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अलावा, मुंगेली से नवागढ़ मार्ग में ग्राम टेमरी स्थित बांधा मार्ग का चौड़ीकरण भी लंबे समय से अधूरा है। ग्रामीण, जिला मुंगेली में मुख्यमार्ग नवागढ़ के लिए आवागमन करते है, मार्ग बहुत ही सकरी और जंजर हालात में होने के कारण ग्रामीणों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग का चौड़ीकरण के लिए मंत्री अरुण साव ने पहले ही स्वीकृति दे दी है लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया ।

पुष्पेंद्र परिहार ने पत्र में मंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र पुलिस थाना भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए एवं मार्ग उन्नयन के साथ बांधा तालाब के निर्माण को प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए, ताकि ग्रामवासियों को लाभ मिल सके।

Share on WhatsApp

Share This Article
Leave a Comment